ब्लॉग का अर्थ चिठ्ठा होता हैं, और जो कुछ लिखा जाता है और इसके तरीको को से हम लिखते हैं उसे ब्लॉगिंग कहते हैं।
Blog is an informational website published on the World Wide Web consisting of discrete, often informal diary-style text entries., i hope you totaly understand the meaning of blog or bloging.
Website के लिए Article लिखने का सबसे सटीक कारगर एवं बेहतरीन तरीका।
अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं तो इसे और अच्छे से पढ़े,
दोस्तों आज कि post में हम बात करने वाले हैं कि अपने website के लिए एक बेहतरीन Article कैसे लिखें, हम अपना blog और website तो बना लेते हैं ब्लॉग post कैसे लिखते हैं, कौन कौन से तरीके होतें ब्लॉग का कंटेंट कैसा होना चाहिए कुछ भी नहीं जानते अगर आप भी ब्लॉगिंग कि दुनिया में नये हैं तो आपके मन में भी ये सारे सवाल आ रहें होंगे तो आपकी इस सवाल का जवाब हम आपको सारे समाधान के साथ बताने जा रहें हैं बस इस post को पूरा अंत तक पढ़े।
जब हम ब्लॉग लिखना शुरू करते हैं तो शुरु में हम 1 या दो blog post लिख लेते हैं उसके बाद हमें Problem आनी शुरू हो जाती है हम यह तय नहीं कर पाते कि हमें Article कैसे लिखना है और कहां से लिखें वैसे आर्टिकल लिखना इतना आसान काम नहीं है सभी जानते हैं.
क्योंकि आर्टिकल लिखते समय हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि हमारे पाठक जब हमारी ब्लॉग पोस्ट पढ़ते हैं तो वह बोर ना हो उन्हें पढ़ने में मज़ा आये और वह पूरे article को ध्यान से पढे इस बात को ध्यान में रखकर ही हमें अपने आर्टिकल को लिखना चाहिए.
आपको बता दें जब कभी आप आर्टिकल लिखते हैं तो उसे इस तरह लिखना पड़ता है कि वह लोगों को पसंद आने के साथ-साथ गूगल भईया को भी पसंद आए जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट Google में रैंक करेंगी और आपकी वेबसाइट पर traffic बढ़े और हम आपको बता दें Google को वही article पसंद आता है जो आपके Visitor पढ़ना पसंद करते है।
जब विजिटर या रीडर आपकी साइट पर आकर उस आर्टिकल को पूरा पढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा समय तक आपकी website पर रहता है तो तब उसे गूगल अपने आप ही पसंद करने लग जाता है तब आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल में Rank करने लग जाता है,ऐसा बहुत कम होता है की हमें सही सही बताया जाए कि हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए आर्टिकल और ब्लॉग post कैसे लिखें और आर्टिकल को कहां से लाये।
इस पोस्ट में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाला है जिससे आप किसी भी topic पर एक बेहतरीन आर्टिकल लिख सकते हैं।
यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि Google उन्हीं पोस्ट को सर्च इंजन में top पर लरखता है जिनका Content unique होने के साथ-साथ लंबा भी होता है परंतु जब हम ब्लॉगिंग की शुरूआत करते हैं तो हमें नहीं पता होता कि हम article को किस तरह लिखे और उस article में लिखने के लिए शब्द कहां से टॉपिक कंटेंट के लिए सबसे अच्छा स्रोत youtube है आप जिस भी टॉपिक पर अपना कंटेंट लिखना चाहते हैं उसे एक बार यूट्यूब में सर्च कर ले आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे। फिर उस वीडियो में दिए गए इंफॉर्मेशन को अपने शब्दों में लिखकर ब्लॉक पर पब्लिश कर सकते हैं यह सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है मेरे हिसाब से। आप चाहे तो कहीं से कंटेंट बना सकते हैं वो आपकी मर्ज़ी हैं, लेकि कंटेंट यूनिक और इंट्रेस्टिंग होना चाहिए।
Note: जो आर्टिकल आप लिख रहें हैं वह कहीं से कॉपी करके मत लिखिए, कुछ लोगो सोचते है कि गूगल से किसी दूसरे के आर्टिकल को कॉपी करके लिख लेते हैं उनको लगगता हैं कि गूगल, को पता नहीं चलेगा पर ऐसा नहीं हैं, अगर आप बार बार ऐसा करतें हैं तो आपकी bloger id बैन भी हो सकती है , अन्यथा उसको गूगल कभी भी इंडेक्स नहीं करेगा। अच्छा होगा आप अपना खुद से नोट बनाकर लिखें, तो ही गूगल आपके पेज को इंडेक्स करेगा।
Type of Content।कंटेंट के प्रकार
मूल रूप से कंटेट चार प्रकार के हो सकते हैं।
1 🔹– लिखित रूप में (Text Content) जो कंटेंट Text के format में होता है, या जिस कंटेंट को हम पढ़ते हैं उसे Text Content कहते हैं।
2 🔹– ऑडियो के रूप में- ( Audio Content )। जिसे हम सुन सकते हैं.
3 🔹– विडियो के रूप में- ( Video Content )जिसे हम देख और सुन सकते हैं।
4 🔹– चित्र के रूप में -( Image)इसे सिर्फ देख सकते हैं.
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगे तो आपने दोस्तों, परिजनों तक हमारी पोस्ट को पहुंचाये , तथा अगर कोई गलती हो या अपना सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये...
धन्यवाद -
