O Level Course for Students क्या है, सिलेबस, फायदे, योग्यता, नौकरी के क्षेत्र।

 


O Level Course क्या है, सिलेबस, फायदे, योग्यता, नौकरी के क्षेत्र।


 आज के समय पूरी दुनिया में अधिकतर कार्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही किए जाते है। जिसमें सबसे बड़ी भूमिका कम्प्यूटर की होती है इसलिए आज के दौर में कम्यूटर की बेसिक नॉलेज को सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य हो गई है। कम्प्यूटर की नॉलेज न होने के कारण हमें बहुत से कार्यों को करने में कठिनाई महसूस होती है इसलिए कम्यूप्टर का नॉलेज होना बहुत आवयश्यक हो जाता है। इसी कारण O लेवल का कोर्स करना आज के समय में करना कम्पल्सरी हो जाता है जो बेहतर करियर बनाने और स्किल्स डेवलपमेंट में बहुत उपयोगी होता है। इस ब्लॉग में हम O के बारे में जानेंगे। 


कोर्स का नाम O लेवल डिप्लोमा कोर्स 

कोर्स की ड्यूरेशन 1 वर्ष (6-6 महीने के 2 सेमेस्टर)

कोर्स एलिजिबिलिटी 10वीं+12वीं पास या ITI/ग्रेजुएशन

संस्थान का नाम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)

कोर्स ड्यूरेशन 1 वर्ष

एग्जाम टाइप भाग -1 ऑब्जेक्टिव (OMR शीट)भाग-2 रिटन 

ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in


O लेवल कोर्स ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (NIELIT) द्वारा कंडक्ट कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन एक वर्ष की होती है जिसे 6-6 महीने के दो सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को करने की स्टूडेंट्स की न्यूनतम एलिजिबिलिटी 10+2 होनी चाहिए। जिसमें उन्हें कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ साथ वेब डिजाइनर, यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइनर, ऑफिस ऑटोमेशन असिस्टेंट आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाता हैं। 


आज के समय में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कम्प्यूटर की नॉलेज होना कम्पलसरी माना जाता है। इसलिए भी O लेवल का कोर्स करना जरुरी माना जाता है क्योंकि कई सरकारी संगठनो में नौकरी के लिए O लेवल का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप में मांगा जाता है। इस कोर्स को करने के बाद युवाओं को नई स्किल्स को सीखने के साथ-साथ करियर में भी बहुत से फायदे होते है। 


यहां कोर्स करने के बाद युवाओं को बहुत से लाभ मिलते है, जिनके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया गया है:-

 कोर्स करने के बाद आपको कम्प्यूटर के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां मिल जाएंगी। जिसके माध्यम से कम्प्यूटर से संबंधित सभी जरुरी कार्य आसानी से किए जा सकते है। 

इस कोर्स के बाद आप सेंट्रल, स्टेट गवर्नमेंट की ऐसी नौकरियां जहां पर कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और O लेवल सर्टिफिकेट मांगा जाता है। वहां आप आसानी से उन जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आज प्राइवेट सेक्टर में कंप्यूटर से संबंधित जॉब के लिए कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा जाता है तो आप उसके लिए भी O लेवल डिप्लोमा सटिफिकेट का प्रयोग कर सकते है।

O लेवल डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप नौकरी के अलावा अपना स्वयं का कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोल सकते है। 

 कोर्स सिलेबस: यहां o लेवल कोर्स का 1 वर्ष का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा है, जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-


O Level सेमेस्टर 1 सिलेबस 

M1- R4- IT Tolls and Business Systems

M2- R4- Internet Technology and web design

O Level सेमेस्टर 2 सिलेबस

M3- R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language

M4.1 – R4- Application of NET Technology

M4.2- Introduction to multimedia

प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट 

Practical based on the theory papers of the syllabus

Project work

O Level कोर्स के प्रमुख इंस्टिट्यूट

यहां o लेवल कोर्स के लिए भारत के प्रमुख इंस्टिट्यूट के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), दिल्ली 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), चेन्नई 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला 

रिजनल इंस्टिट्यूट फॉर ई- लर्निंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RIELIT)


दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (DICT) 

O Level कोर्स के लिए योग्यता  

O लेवल कोर्स करने के लिए सभी अनिवार्य योग्यताओं के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं:-


O लेवल कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड और इंस्टिट्यूट से 10+2 में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। 

O लेवल का कोर्स करने के लिए साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स व अन्य किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है। 

O Level कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया

O लेवल कोर्स करने के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया को नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया गया हैं:-


O लेवल कोर्स करने के लिए NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट के स्टूडेंट्स पोर्टल http://student.nielit.gov.in पर जाकर O लेवल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

सभी आवश्यक डिटेल्स फिल करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन मोड से भुगतान करें। 

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा। 

इसके बाद आपको NIELIT के स्टूडेंट पोर्टल पर पासवर्ड बनाकर अकाउंट बनाना होता है। जहां पर आपको कोर्स से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होती हैं। 

इस कोर्स के लिए आप ऑफलाइन मोड से भी अप्लाई कर सकते है। जिसके लिए आप किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट में रजिस्ट्रेशन कराकर एडमिशन लेने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं।

O Level कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहां O लेवल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज-


एप्लीकेंट का नाम`माता-पिता का नाम ;जन्म तिथि

लिंग

मैरिटल स्टेटस 

वर्ग

रिलिजन 

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

कंप्लीट सिलेबस 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डिटेल्स 

अन्य आवश्यक डॉक्युमेंट्स

O Level कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल 

O लेवल कोर्स के बाद कैंडिडेट्स को मिलने वाली प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:-


कंप्यूटर ऑपरेटर

लैब असिस्टेंट

वेब डिजाइनर

जूनियर प्रोग्रामर

ईडीपी अस्सिटेंट

प्रोग्राम अस्सिटेंट 

आईटी लैब असिस्टेंट 

O Level कोर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र 

यहां O लेवल कोर्स के बाद युवा इन प्रमुख क्षेत्रों में नौकरी कर सकते है:-


सरकारी संगठन 

प्राइवेट इंस्टिट्यूट 

NGO 

कोचिंग सेंटर्स 

कंप्यूटर लैब 

O Level कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा है-


जॉब प्रोफाइल्स औसतन सालाना सैलरी (INR)

कंप्यूटर ऑपरेटर 2.5 लाख से 5.5 लाख

लैब असिस्टेंट 3 लाख से 5.5 लाख

वेब डिजाइनर 2.5 लाख से 6 लाख

आईटी लैब असिस्टेंट 2.5 लाख से 6 लाख

ईडीपी अस्सिटेंट 2.5 लाख से 4.5 लाख 

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं। 

NIELIT की फुल फॉर्म क्या है ?

NIELIT भारत सरकार का एक प्रमुख इंस्टिट्यूट है जिसकी हिंदी में फुल फॉर्म ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान’ और इंग्लिश में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (NIELIT) कहते है।


O लेवल का मतलब क्या होता है?

O Level कंप्यूटर कोर्स, डिप्लोमा कोर्स है जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हर तरह की एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है। ओ लेवल कोर्स NIELIT यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित होता है। ओ लेवल की फुलफॉर्म “Ordinary Level” होती है। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है।


कोर्स में एडमिशन कब होता है?

इसके ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए वर्ष में 2 बार एडमिशन ओपन किये जाते हैं। जिसके आवेदन फॉर्म जनवरी और जुलाई में भरे जाते हैं। उम्मीदवार O Level Computer Course के लिए NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।


O लेवल कोर्स के बाद क्या जॉब प्रोफाइल मिल सकती है?

O लेवल कोर्स के बाद कैंडिडेट्स को मिलने वाली प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:-

कंप्यूटर ऑपरेटर

लैब असिस्टेंट

वेब डिजाइनर

जूनियर प्रोग्रामर

ईडीपी अस्सिटेंट


I hope you like O Level course information यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Success learnig 1store के साथ बने रहें।



Knowledge Bunny

I am a student and i am trying to learnig a bloging skills and other basic knowledge..

Dear viewer if u any issue then u ask me.....

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post