गुलदाऊदी - Flower
गुलदाऊदी का फूल एक सजावती फूल हैं यह
सीजनी फूल हैं इसकी लगभग 30 किस्मे पायी
जाती हैं इसका फूल छोटे साइज का होता हैं.
गुलदाऊदी - इसको अंग्रेजी में-(chrysanthemums) कहते हैं।
ऐसे करें गुलदाउदी की देखभाल, तो
खिलेंगे ढेरों फूल -
Chrysanthemum Plant Care Tips In -हिन्दी....
▶)गुलदाउदी के बीज को लगाने के लिए सितम्बर का माह सही होता है,इस समय बीज लगाने पर आपको जून-जुलाई में इसके फूल आ जाते हैं।
▶)यह 5 या 6 घंटे की धूप को झेल सकता है, इतनी धूप में गुलदाउदी के पौधे अच्छी तरह से विकास कर सकते हैं, गुलदाउदी को पर्याप्त मात्रा में धूप मिलने पर पौधों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ-साथ इसमें फूल भी अच्छी तरह खिलते हैं। अत्यधिक गर्मी के समय तेज धूप पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है,इसीलिए गर्मी के समय इन पौधों को हल्की धूप में या छाया में रखें।
▶)गुलदाऊदी के पौधे लगाने के लिए गोबर की खाद, कोकोपीट, मौरंग, धान की भूसी को बराबर मात्रा में मिलाकर गमले भरकर लगा सकते है।
▶)एक गमले के लिए सौ ग्राम हड्डी का चूरा, सौ ग्राम नीम की खली, थोड़ा सा म्यूरेटा पोटाश पर्याप्त रहता है। इसे भी गोबर की खाद वाले मिश्रण में मिला दें।
▶)बरसात की शुरुआत मे गुलदाउदी की कलम या Cutting लगाना शुरू कर देना चाहिए नहीं तो नए पौधे आपको अगस्त के पहले मिलना मुश्किल है ।
▶)कलम लगाने के लिए बालू सबसे अच्छा होता है , अगर बालू नहीं है तो बाग कि मिट्टी या कोकोपीट ले सकते हैं , बालू में इसकी जड़ें आसानी से निकल आती हैं ।
Short Note-
▶)इस पौधे को हल्की धूप में रखें ताकि
पौधे का बिकास अच्छे से हो सके.
▶)इस plants को चिकनी मिट्टी या
अधिक गीली soil पसंद नहीं है
इसलिए इसको हल्की बलूई मिट्टी में
लगाएं.
▶)इस पौधे में समय पर आर्गेनिक
खाद डालते रहे.
▶)Over वाटरिंग नहीं करें ताकि
आपका पौधा ख़राब नहीं हो।
▶)जबतक इस plants में फूल ना हो
इसमें नाइट्रोजन potaisium की
मात्रा देते रहें.
इस पौधे की कई प्रजाति होती है....
🙏🙏🙏🙏🙏🙏...
Dhanyawad- dear reader... For visit my site...
