गेंदा फूल केयर और कटिंग टिप्स

 





गेंदा फूल - marigold के नाम से भी जाना जाता है.

आईये जानते है इसके केयर and कटिंग ट्रिक्स -


1-इसको लगाने के लिए कम्पोस्ट खाद

 तथा रेतीली मिट्टी को मिलाकर रख ले

.
2-अब इसमें फूल की कटिंग को लगाए

 तथा तोड़ा सा पानी डाल दे.


3-अगर लगाने के बाद पानी नहीं

 डालेंगे तो पौधा सूखा जायेगा अगर

 एकबार पौधा ख़राब हो गया तो फिर

 से नहीं लग पायेगा.

4-जब पौधे me छोटे -छोटे लीफ आ

 जाये तो समझियेगा की पौधा लग

 चूका है.


5-अब इसमें थोड़ी सी कम्पोस्ट खाद

 तथा थोड़ा रेड potaisium मिलाकर

 पोधे me डाल दे जिससे पौधा हरा

 -भरा  रहेगा.


6-जब इसमें छोटी कालिया आ जाए

 तो उन्हें कट कर दे ताकि पौधे मे

 अच्छी नयी पत्तियाँ ग्रो करें ताकि

 इसमें ढेर सारे फूल खिले.

7-Fungus care-


पौधे को कीड़े तथा fungus से बचाने

 के लिए इसमें नीम की पत्तियाँ डाल

 सकते है अगर नीम की पत्तियाँ ना

 मिले तो मार्किट से कोई भी fungus

 प्रोटेक्शन वाली लिक्विड ले सकते है

 कर use पानी मिलाकर पौधे  में 

 डाल सकते है तथा उसकी पत्तियों पर

 छिड़काव करें.

जानकारी कैसी लगी जरूर बताएं.

Dhanyawad- प्यारे दोस्तों  अगर यह जानकारी अच्छी लगे तो इस post को आगे शेयर जरूर करें।










Knowledge Bunny

I am a student and i am trying to learnig a bloging skills and other basic knowledge..

Dear viewer if u any issue then u ask me.....

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post