प्रतियोगी परीक्षा Spacial tips -Competition की तैयारी कैसे करें- (Competitive Exam) 2023- कि तैयारी हिंदी में-
आज हम इस post में प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बात करेंगे कि एग्जाम में सफलता पाने के लिए क्या करें, कब कैसे इन सभी सवाले के जवाब हम आपको इसमे देने वाले है बस इस पोस्ट को एन्ड तक पूरा पढ़े।
प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी प्लानिंग और टाइम-टेबल बनाने की जरूरत होती है,पहले से ही सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें।
टाइम-टेबल हमेशा अपने पढ़ाई के सिलेबस और खाने-पीने के time के मुताबिक ही बनाए। टाइम-टेबल को आसान बनाएं ताकि आप इसे आसानी से फॉलो कर पाए । अपनी दिनचर्या क्रम का नियमित अनुसरण करना और उसकि निरंतरता बनाये रखना बहुत जरूरी होता है।
प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam )क्या होता है ? अच्छी जॉब या सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों-कि संख्या में स्टूडेंट्स फॉर्म भरते हैं,और उनमें से कुछ ही स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता है,इसलिए प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी के लिए आपको सही तरीके से दिल लगाकर मेहनत करनी होती है।, इसमें सफलता हासिल करने के लिए हमने कुछ टिप्स बताएं है जिन्हे आजमाकर आप सफल हो सकते है।
Top Best tips-
▶)रेगुलर पढ़ाई करें ...
▶)एकांत और शांत जगह चुने पढ़ाई के लिए
▶)पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाएं ...
▶) पिछले साल के प्रश्न पत्रों से करें तैयारी ...
▶) रोजाना मॉक टेस्ट दे.....
▶)मॉडल पेपर से तैयारी जरूर करें ...
▶)छोटे नोट्स बनाएं ...
▶)बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ाई करें ...
▶)अपने फोन से दूरी बनाए ...
▶)पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें
▶)खुद को आंकने के लिए Weekly mock test दें
▶)पढ़ाई के दौरान लंबे ब्रेक न लें ...
▶)हर दिन अच्छी नींद ले ...
▶)निश्चित समय में एग्जाम की तैयारी करने का अभ्यास करें...
▶)-पहले से ही सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें।
▶)-समय प्रबंधन को सीखें और एक अच्छी तैयारी योजना बनाएं।
▶)रेगुलरली मॉक टेस्ट्स दें और अपने प्रदर्शन को समझें।
▶)समय सीमा के अंतर्गत पेपर्स में उत्तर देने की कला को सीखें।
▶)अपने दोषों और कमजोरियों को समझें और उन्हें सुधारें।
▶)जरूरी जानकारी और फार्मूले को हमेशा अपने हाथ में रखें।
▶)समय सीमा के अंतर्गत अतिरिक्त समय खर्च न करें
▶)-उचित दिमाग का उपयोग करें और निरंतर ध्यान दें।
▶)-अपनी समझदारी और आत्मविश्वास बनाए रखें।
▶)-दूसरों के तरीकों को कॉपी न करें, अपने तरीकों का उपयोग करें।
टाइम टेबल बनाएं आप सब लोगों ने यह बात तो सुनी होगी कि जितने भी सफल या महान व्यक्ति अभी तक बने हैं उन सभी लोगों ने अपने लिए टाइम टेबल, अनुशासन में रहा कार ही सफलता हासिल करी।
प्रतियोगि छात्रों को खुद को आंकने के लिए कि उसने कितनी पढ़ाई की तथा उसे कितना समझ आया, उसके लिए उन्हें हर सप्ताह प्रत्येक विषयों का टेस्ट जरूर देना चाहिए।
जिससे आपको यह पता लग जायेगा कि आपने कितना पढ़ा तथा आपको क्या समझ आया है,यह एक तैयारी के लिए बेहतर तरीका होता है। जिसके द्वारा छात्र दिन प्रतिदिन मजबूत होता है। इसलिए टेस्ट देना उनके लिए बहुत उपयोगी होता है।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सभी बिषयो का नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है। आपको इससे मोटी किताबों को बार -बार पढ़ने कि जरुरत नहीं पड़ेगी ।यदि आप उन्हीं किताबों में से जो उपयोगी topics को अलग कॉपी में Notes के तौर पर लिख लें,तो आगे चलकर आपको काफी मददगार साबित होगा। जिसकी सहायता से आपको विशेष चीजों का ज्ञान होगा और एग्जाम टाइम में यह बहुत उपयोगी साबित होगा।
Guidelines का होना अति आवश्यक है,क्योंकि यदि गाइडलाइन आपको प्राप्त हो गई तो, समझ ले आपको सही दिशा मिल जाएगी।इसके लिए या तो आप अपने से सीनियर जो उस क्षेत्र में पहले से तैयारी कर रहे हैं, उनसे संपर्क बनाएं या किसी अच्छी कोचिंग में ज्वाइन होकर वहां से दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं।
I hope like this, so kip apply my tips in your exam time.. Thanks for visit my site....

