#सेल में खरीदा हुआ नया स्मार्टफोन हो सकता है नकली, पता करने कि special tips &tricks -
#How to Check Our Smart Phone is Real or Fake-
#आपका मोबाइल फोन असली है या नकली कैसे जाने?
▶)[ तो चलिए जानते हैं कैसे?
आपने अगर नया फोन खरीदा है,तो वह स्मार्ट फोन नकली भी हो सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं,अपने नए स्मार्टफोन की सच्चाई को तो तुरंत यहां दी गई टिप्स and trcks को आजमाये।।
#आपका नया फोन हो सकता है नकली इस तरह करें पता।
अक्सर अपने देखा होगा ऑनलाइन ई-कॉमर्स websits पर सेल आयोजित की जाती है। इस सेल में बंपर ऑफर्स भी दिए जाते हैं, ज्यादा डिस्काउंट offer देख लोगों से रहा नहीं जाता है, और वो कुछ न कुछ खरीद लेते हैं।
सेल में स्मार्टफोन्स को भी खरीदा जाता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि जो फोन आप खरीद रहे हैं,वह असली है या नकली? अगर सोचा नहीं है तो हम आपको यहां पर कुछ point के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपका फोन असली है या नकली।
Tips-
▶)1- डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने एक ऐसी सुविधा प्रदान कि है,जिसके द्वारा SMS भेजकर आप फोन की पूरी Details प्राप्त सकते हैं। इसके अलावा आप C-DOT app के जरिए भी पता कर सकते हैं,कि फोन असली है या नकली।
▶)2-मैसेज -(sms)के जरिए जानने के लिए आपको टोलफ्री नंबर 14422 पर एक मैसेज भेजना होगा, मैसेज- KYM (Space) फोन के 15 अंकों वाला IMEI नंबर को
इस मैसेज लिखकर भेज दें,और आपको अपने मोबाइल फोन की सारी जानकारी मिल जाएंगी।
▶)3-मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे जाने -
इसका तरीका बेहद ही आसान है, अपने फोन में *#06# डायल करे,इसके डायल करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपके फोन का IMEI नंबर लिखा होगा।
▶)4- दूसरा तरीका -Know Your Mobile एप्प फ्री में प्लेस्टोर या गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं, इस ऐप को C-DOT ने खुद पेश की है।
आशा करतें है आपको हमरी जानकारी अच्छी लगे.
धन्यवाद -........
