Best Course Options After BA- हिंदी में

आज  हम इस post में बात करने वाले ग्रेजुएशन BA:करने के बाद अगर आप आगे कि पढ़ाई में कौन सी डिग्री ले,क्या करें इन सभी सवालों को लेकर आप कन्फूजन में हैं , तो इन बेहतरीन करियर ऑप्शन को चुन सकते है, जो आज कि हमारी आर्टिकल में options ke तौर पे बताएं गए है।



Let's started the topics-

बेस्ट course Options After BA-अगर आप बीए खत्म होने के बाद यह सोच रहे हैं कि आखिर ऐसे कौन से करियर ऑप्शन हैं, जिसके जरिए आप बेहतरीन जॉब पा सकते हैं, तो आप नीचे दिए कुछ विकल्पों में से किसी को चुन सकते हैं,अगर आप बीए (BA) के स्टूडेंट हैं और आप बीए कर चुके हैं या BA-के फाइनल ईयर में हैं और आप अपने करियर को लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं, तो यह पोस्ट पूरी तरह से आपके लिए ही बनायीं गयी है।अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर बीए खत्म होने के बाद अच्छी जॉब कैसे हासिल करें,या फिर आप यह सोच रहे हैं कि बीए खत्म होने के बाद आप आगे क्या-क्या कर सकते हैं, तो हमरे दिए ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

1- कम समय वाले कोर्स - अगर आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार करियर बनाना चाहते हैं, तो आप एक या दो साल के शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं,इसे करने के बाद आप आसानी से कोई जॉब कर पाएंगे.

2- एम.ए (MA) - आप दो वर्षों का मास्टर ऑफ आर्ट्स का कोर्स कर सकते हैं. इसको पूरा करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं।

3- बी.एड (B.Ed) - यह कोर्स दो वर्षों का होता है, हालांकि इसे करने के लिए आपको पहले एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, कोर्स खत्म होने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल में टीचर कि जॉब पा सकते हैं।

4- MCA या MBA - आप बीए के बाद ये दो प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं, MCA करने के बाद आप कंप्यूटर से जुड़ी टैक्निकल नॉलेज हासिल कर सकते हैं, वहीं MBA में आपको मैनेजमेंट या मार्केटिंग,बिजनेस के बारे में जानकारी दी जाती है

5. यूपीएससी (UPSC) - इसमें आप सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं,इस परीक्षा को पास करके आप IAS, IPS एवं IFS समेत कई पदों पर नौकरियां पा कर सकते हैं।

6. एलएलबी (LLB) - अगर आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप बीए करने के बाद एलएलबी -(LLB) यानी लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं,और भविष्य में वकील या फिर जज के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।

अगर हमरी जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर करें साथ ही अपने सुझाव हमें भेजे.


धन्यवाद  -🙏🙏🙏



Knowledge Bunny

I am a student and i am trying to learnig a bloging skills and other basic knowledge..

Dear viewer if u any issue then u ask me.....

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post