youtube monetization new policy,
यूट्यूब चैनल बनाना सबको पसंद हैं। हर कोई आज यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर पैसा कमाना चाहता हैं। लेकिन जब उनके सामने यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए 1000 Subscriber और 4000 Hours का watchtime वाला क्राइटेरिया आ जाता हैं। लोग बुरी तरीके से डिमोटिवेट हो जाते हैं। नए क्रिएटर के इसी प्रॉब्लम को समझते हुए अब यूट्यूब एक नया अपडेट लेकर आये हैं। अब 4000 घंटे का watchtime पूरा किये बिना भी आप अपने चैनल को मॉनेटाइज़ कर पाओगे। digitalyodha के इस में आपको इसका कम्पलीट इनफार्मेशन मिलने वाला हैं।
शुरआत में Youtube monetization के लिए कोई क्राइटेरिया नहीं था। लोगों का चैनल बनाकर वीडियो डालने के पहले दिन से ही earning शुरू हो जाता था।
फिर यूट्यूब ने 10000 views का क्राइटेरिया लेकर आया। यानी Youtube Channel Monetize करने के लिए चैनल पर 10000 views कम्पलीट करना होता था।
2018 के 1 जनवरी में youtube ने monetization का क्राइटेरिया को काफ़ी हार्ड कर दिया। अब से यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 12 महीने के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watchtime पूरा करने की ज़रूरत हो गया।
Youtube Monetization New Update: 2023 से बिना 4000 घंटे पूरा किए चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं
2023 से यूट्यूब अपने policy में changes करने जा रहे हैं। पहले जो 1000 सब्सक्राइबर की ज़रूरत थी। उसमे कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। लेकिन 4000 घंटे वाले क्राइटेरिया के साथ एक और ऑप्शन ऐड कर दिया गया हैं।
Youtube Shorts एक यूट्यूब का नया प्रोडक्ट हैं। इसमें लोग बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। आपने भी नोटिस किया होगा शॉर्ट्स में दवाकर व्यूज आ रहे हैं। मगर इससे पैसा कमाने का बहुत कम ऑप्शन होते हैं। क्रिएटर को नाम के लिए जितना व्यूज मिलते थे, उससे उनको दो कौड़ी का ही रिवॉर्ड मिलते थे।
इसी चीज को अब यूट्यूब, क्रिएटर के फेवर में करने की प्रयास कर रहे हैं। 12 महीने में 4000 घंटे पूरा करने के अलावा अगर आप पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज कम्पलीट कर लेते हो, तब भी आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा।
इसके अलावा भी यूट्यूब क्रिएटर के लिए नए नए पैसा कमाने के तरीक़े इजाज करने की भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जैसा कि शॉर्ट्स के अंदर भी super thanks को ऐड कर दिया जाएगा।
