Google Free Courses For Students –
आप सभी जानते है कि आजकल के दौर में हर एक चीज में compitition हो चुका है आज के दौर में अच्छा करियर बनाना इतना आसान नहीं है, इसलिए आज के दौर में अच्छी नौकरी पाने के लिए सिर्फ डिग्री होना काफी नहीं है।इसके लिए आपको कुछ स्किल्स आनी जरूरी है तभी आपके लिए नौकरी पाना या नौकरी में तरक्की का रास्ता आसान हो सकता है। लेकिन आज के समय में शिक्षण संस्थानो में ऐसे कोर्स करने के लिए आपके पास बहुत सारे पैसे होने चाहिए।
तो इसीलिए गूगल ने आपको ऐसे ढ़ेर सारे कोर्स बिल्कुल फ्री में आपको प्रोवाइड कराया है,और कोर्स पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। तो आज के इस post में हम आपको गूगल के बिल्कुल free of cost कोर्सेज के बारे में जानकारी दे रहें है।
गूगल के किसी भी कोर्स में रजिस्टर करने के लिए गूगल के "Digital Garage "पोर्टल पर जाएं और बाईं ओर दिए गए लॉगिन ऑप्शन से लॉगिन करके आप अपने पसंंदिदा कोर्स के लिए रजिस्टरेशन कर सकते हैं।
गूगल के सभी कोर्सेज आपको वीडियो के माध्यम से दिखाए जाते हैं साथ ही पाठ्यक्रम की अच्छी तरह से जानकारी दी जाती है। जब आप सभी वीडियो देख लें तो आप अपना ज्ञान परीक्षण करने के लिए इसमें दी गई क्विज को प्रैक्टिस कर सकते हैंऔर जैसे जैसे क्विज प्रैक्टिस में आगे बढ़ते है वैसे ही आपका कोर्स पूरा होता चल जायेगा।
गूगल के फ्री कोर्सेज करने का लाभ
गूगल द्वारा संचालित फ्री कोर्स करने से आप नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं और आपको ऐसे स्किल्स सीखा यी जाती है,जो आपको विभिन्न प्रकार की नौकरियों में मदद करते हैं।
गूगल के ये फ्री कोर्सेज आप भी ज्वाइन कर सकते है। इन सभी कोर्सेज के लिए न्यूनतम शैक्षीक योग्यता दसवीं या बहरावीं पास होना बताया गया है। कोई भी पुरुष या महिला इन कोर्सेज को बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
कोर्सेज का समय-
गूगल के द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले लगभग सभी कोर्सेस की अवधि एक घंटे से 12 घंटे के बीच की है। आप अपनी ज़िंदगी के किमती समय में से कुछ घंटों का समय निकाल कर आप नई स्किल्स सीख सकते हैं और अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं। इन कोर्स के लिए कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं है। आप अपनी सुविधानुसार कभी भी समय निकाल कर इन कोर्सेज को कर सकते हैं।
गूगल के फ्री कोर्सेज के प्रकार -
गूगल ने लगभग 160 प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध करवाये है,जिसमें से कई कोर्सेज बिल्कुल free हैं। आजकल खासतौर पर डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स पॉपुलर है । गूगलके द्वारा करवाए जाने वाले कोर्सेज में नवयुवाओं के द्वारा सबसे ज्यादा यही कोर्सस पसंद किए गए है।
गूगल के कोर्सेज सर्टिफिकेट कब aur kaise मिलता है -
जब आप अपनी अंतिम ऑनलाइन परीक्षा पूरी कार लेते हैं और इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही गूगल की ओर से आपका सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
हमने इस पोस्ट के जरिये आपको गूगल के "Free Courses" के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी है, आशा करतें है कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी,यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर जरूर करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Please forgive me if there is any mistake in giving information.
I hope you like my information, and thanks for visit my site...
