Special- 28 Selected New Current Affair 2023 For Compitition Exam

Special -28 selected New Current Affair 2023 For Compitition Exam



* ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता-नोवाक जोकोविच (सर्विया)

किस देश ने पहला महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट विश्व कप जीता- भारत 

* ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता-एरीना सवैलेन्का(बेलारूस)


* हाल ही में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं- शुभमन गिल


 *हाल ही में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं- इशांत किशन


* भारत का पहला online gaming सेंटर आफ एक्सीलेंस किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा- मेघालय


* पांचवी स्टेंल्स सबमरींस का नाम क्या है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है -आईएएनस वागीर


* वर्ष 2023 में पद्म विभूषण से कितने लोगों को सम्मानित किया गया है - 6व्यक्ति पद्मभूषण -9व्यक्ति पद्मश्री- 91


* मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब किसने जीता है -आर.बॉनी गैब्रियल(USA) 


* आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है -बाबर आजम


* आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है- बेन स्टॉक


* हाल ही में न्यूजीलैंड के 41वें में प्रधानमंत्री कौन बने हैं - क्रिस हिपकिंस (लेबर पार्टी) 


* वरुण नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच संपन्न हुआ है -फ्रांस


* ताड़ की पत्तियों की पांडुलिपियों का दुनिया का पहला संग्रहालय किस राज्य में खोला गया है -केरल


*भारत की पहली फाइटर महिला पायलट कौन है जिन्हें विदेश में युद्ध अभ्यास के लिए चुना गया है -अवनी चतुर्वेदी


*भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य केरल


*वीर गार्जियन 2023 सैन्य अभ्यास किन दो देशो के मध्य हुआ- भारत और जापान


 *17वॉ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का कहां आयोजित हुआ- इंदौर


 *हाइड्रोजन ट्रेन संचालित करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है- जर्मनी 2-दूसरा चीन


*भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो किस शहर में चालू की जाएगी - कोलकाता


* हाल ही में किन दो स्थानों के बीच दुनिया के सबसे लंबी नदी क्रुज गंगा विलास क्रुज का उद्घाटन किया गया - वाराणसी और डिब्रूगढ़(3200km 51दिनों में)


* मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना किस राज्य में शुरू की गई है - मध्य प्रदेश 


*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में सिनांग पुल का उद्घाटन किया है -अरुणाचल प्रदेश


* सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है - शिवा चौहान


* असम सरकार द्वारा असम वैभव पुरस्कार 2023 किसे दिया गया है- डॉ तपन सैकिया 


*किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके का उपयोग की मंजूरी दी है -अमेरिका 


*तमू ल्होसर त्योहार किस राज्य में मनाया गया -सिक्किम में

*हॉकी विश्वकप 2023 किस देश ने जीता -जर्मनी 

Knowledge Bunny

I am a student and i am trying to learnig a bloging skills and other basic knowledge..

1 Comments

Dear viewer if u any issue then u ask me.....

Post a Comment
Previous Post Next Post