जीवन में हर ब्यक्ति सफलता हासिल
करना चाहता है पर हर कोई सफल
नहीं बन पाता क्योंकि वह अपनी
असफलता से सीखने कि कोशिस
नहीं करता असफल होने का कारण
क्या है
इस आर्टिकल में हम उन महान सफल
ब्यक्तियों के बिचारो को जानेगें जिनसे
बच्चों तथा स्टूडेंट तथा हर उस समाज
के ब्यक्ति को जो सफल होना चाहता
है और प्रयास कर रहा है उन्हें इन
बिचारो से प्रेरणा मिलेगी और उनके
अंदर जोस और जूनून बार जाये
जिससे वह सफल हो सके।
"The upliftment of any
society is the result of
education in the society
depends on progress".
" किसी भी समाज का उत्थान उस
समाज में शिक्षा कि प्रगति पर निर्भर
करता है "।
- बाबा साहब
भीमराव अम्बेडकर...
" दोस पराया देखि के ' चला हसन्त
हसन्त
अपनी याद ना अवई ' जिनका आदि न
अंत"।
अर्थ -मनुष्य कि आदत है वह दूसरे के
अंदर बुराई देखकर हसता है और
अपनी बुराई को नहीं देखता जिसका
कोई आदि न अंत है।
- कबीर दास....
" Iam to lazy to do a hard
job i will chose man
because lazy person can do
that work will find an
esiear way to do it ".
" मै एक आलसी आदमी को एक
कठिन काम को करने को दूंगा क्योंकि
वह उस कठिन काम को करने के लिए
एक आसान रास्ता ढूंढ निकालता है "
" जब आपके हाथ में पैसा होता है तो
केवल आप भूलते हैं कि आप कौन हैं
लेकिन जब आपके हाथ खाली होतें हैं
तो सम्पूर्ण संसार आपको भूल जाता
है कि आप कौन हैं "।
- बिल गेट्स....
" Rich can do anything for
poor ' but u can't get away
from them ".
" अमीर आदमी गरीब के लिए कुछ भी
कर सकता हैं पर उसके ऊपर से नहीं
उतर सकता "।
- कार्ल मार्स....
" जिन खोजा तीन पाईया 'गहरे पानी
पैठ।
मै बपुरा डुबन डरा ' रहा किनारे बैठ "।
अर्थ -जो मनुष्य कर्म करता हैं उसे उसका फल जरूर मिलता है
जिस प्रकार गोता खोर गहरे पानी में जाकर मोती पा जाता है और जो डुबने के डर से
नहीं जाता हैं वह किनारे पर ही बैठा रह
जाता है उसके हाथ कुछ नहीं लगता।
- कबीर दास...
मैं दस बार हारा नहीं बल्कि मैंने दस
ऐसे तरीके खोज निका ले हैं जो काम
नहीं करतें हैं।
- थॉमस एडीसन...
जीवन में सफल ब्यक्ति कुछ अलग
नहीं करतें परन्तु वह
चीजों को ही अलग तरीके से करतें हैं।
कामयाब आदमी अपने फैसले से
दुनिया बदल देते हैं लेकि असफल
आदमी दुनिया के दर से apne सही
फैसले को ही बदल देते हैं।
" किस्मत के भरोसे बैठने वालो को
उतना ही मिलता हैं जितना मेहनत
करने वाला छोड़ देता हैं"।
- Dr- A. P. J. Abdul Kalam.....
इस artical में हमने कुछ प्रेरणादायी
विचारों को पढ़ा जिनसे आप apne
जीवन में कुछ बड़ा करने कि जरूर
सोचेंगे और मेहनत करके सफल बनेगे।
हमारी जानकारी अच्छी लगे तो शेयर
और कमेन्ट करके जरूर बताइये।
धन्यवाद मित्रों -